69000 Division Bench Order ~
एकल पीठ के निर्णय में संशोधन
समस्त लिस्ट शुरू से बनाई जाए यानी भर्ती शुरू से होगी क्योंकि लिस्ट नई बनेगी
ATRE को पूरे प्रदेश में मैं एकल पीठ के निर्णय के बाद कहा था कि ये भर्ती यानी recruitment का part नही है क्योंकि जस्टिस ललित ने अपने निर्णय में ये बात कही थी BEd की वैधता को लेकर
इस सरकार से यही उम्मीद थी जिन्हें नौकरी दी है वे भी ख़तरे में और जिन्हें नहीं मिली वे तो बाहर धक्के खा ही रहे हैं
MRC वाले जो केस करने की सोच रहे थे, जिनके अंक बढ़ने थे जो शिक्षा मित्र एक नम्बर से उत्तीर्ण हो रहे थे सब कोर्ट की तैयारी करें दोबारा
मामला बहुत ही गम्भीर है
मैं तीन बात बोला हमेशा तीनों सही निकली
#rana
0 टिप्पणियाँ