रामपुर, । अगर आपका बच्चा सरकारी स्कूल में पढ़ता है और काफी लंबे समय से स्कूल से अनुपस्थित चल रहा है तो यह खबर आपके लिए चिंता भरी है। अब आपको या तो बच्चें को विद्यालय भेजना होगा या फिर शासन से प्राप्त डीबीटी के पैसे की रिकवरी की जाएगी। इसको लेकर सीडीओ ने
बेसिक शिक्षा विभाग को आदेश जारी किए है। साथ ही विद्यालयों में 50 प्रतिशत से कम उपस्थित रहने पर समस्त स्टॉफ का वेतन रोकने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी नंदकिशोर कलाल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में शिक्षा विभाग के बिंदु से संबंधित जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। जिसमें जनपद के विद्यालयों में नामांकित छात्रों के सापेक्ष
उपस्थिति को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए। कहा कि दो दिवस के भीतर ऐसे विद्यार्थियों को चिन्हांकित किया जाए जो लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे हैं और उनके अभिभावकों को चेतावनी जारी करते हुए शासन से प्राप्त डीबीटी के पैसे की की रिकवरी रिक की जाए। साथ ही कहा कि अनुपस्थित रहने वाले बच्चों के अभिभावकों से डोर-टू-डोर संपर्क स्थापित करते हुए विद्यालय आने के लिए प्रेरित कराएंगे
0 टिप्पणियाँ