बांदा। सुबह की सैर पर निकले रिटायर्ड शिक्षक की वाहन से कुचलकर मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव जिला अस्पताल पहुंचाया। उनके परिजनों को सूचना दी।
आजमगढ़ के तरवा थाना क्षेत्र के बड़का पुरा गांव निवासी चंद्रमोहन मिश्रा (65) शहर कोतवाली क्षेत्र के क्योटरा मोहल्ले में रहते थे। वह बुधवार को की सुबह सैर के लिए मटौंध थाना क्षेत्र के भूरागढ़ के पास गए थे। वहां किसी वाहन से कुचलकर मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने शव मोर्चरी पहुंचाया।
आजमगढ़ से आए उनके पुत्र आलोक मिश्रा ने बताया कि पिता चंद्रमोहन सरस्वती शिशु मंदिर केन पथ में शिक्षक थे। वह तीन साल रिटायर्ड हुए थे। वर्तमान में आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज में प्राइमरी में आउट सोर्सिंग पर पढ़ा रहे थे। वह क्योटरा मोहल्ले में किराए के मकान में रहते थे। दो पुत्र तीन पुत्रियां हैं। पत्नी अमलावती हैं। मटौंध थाना इंस्पेक्टर राममोहन राय ने बताया कि भूरागढ़ के पास हादसा हुआ है। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है
0 टिप्पणियाँ