स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर प्रदेश के उन्नाव में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां तिरंगा फहराने के बाद मिला एक लड्डू और फिर कुर्सियां पहुंचाने की जिम्मेदारी दे दी गई। मामला हसनगंज ब्लॉक क्षेत्र चिलौला गांव के प्राथमिक विद्यालय का है। जहां नौनिहालों को स्कूल में कार्यक्रम संपन्न होने के बाद यहां अतिथियों और शिक्षकों के लिए लाई गईं कुर्सियों को वापस पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई। वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। स्कूल के शिक्षक व अन्य जिम्मेदार कुछ भी बताने से बच रहे हैं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
0 टिप्पणियाँ