👇Primary Ka Master Latest Updates👇

संविदा कर्मियों के नवीनीकरण पर निदेशालय कर रहा गुमराह

लखनऊ। समाज कल्याण व जनजाति विकास विभाग में आश्रम पद्धति विद्यालय के शिक्षकों का आंदोलन बृहस्पतिवार को 7वें दिन भी जारी रहा। वहीं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने इस बात का खंडन किया है कि कर्मचारियों का नवीनीकरण कर दिया गया है। उन्होंने पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक कर आंदोलन की समीक्षा भी की।

उन्होंने कहा कि आज यह खबर आई कि समाज कल्याण के एक अधिकारी ने एक संदेश प्रसारित कर कहा कि सभी संविदा कर्मियों का नवीनीकरण कर दिया गया है। जबकि यह पूरी तरह से निराधार है। केवल उन्हीं शिक्षकों का नवीनीकरण किया जा रहा है, जिनकी स्पष्ट संस्तुति प्रधानाचार्य द्वारा की गई है। 50 फीसदी के कम परीक्षा परिणाम वाले शिक्षकों व प्रधानाचार्य से शिक्षकों की रिपोर्ट मंगाई गई है। ऐसे सैकड़ों शिक्षकों का नवीनीकरण नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि 27 अगस्त को व्यापक धरना-प्रदर्शन होगा। समीक्षा बैठक में नारायण दुबे, ओम प्रकाश पांडेय, शेष नारायण मिश्रा, प्रीति पांडेय, अरुण शुक्ला, नितिन गोस्वामी, हरगोविंद यादव आदि शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,