प्रतापपुर / सोरों। हिन्दुस्तान संवाद । सरायममरेज के हरीपुरपट्टी गांव में मंगलवार को आठवीं के छात्र ने साड़ी के सहारे पंखे से लटककर जान दे दी। परिजनों ने स्कूल हेडमास्टर पर बेटे की जन्मतिथि में परिवर्तन और प्रताड़ना को कारण बताते हुए घटना की तहरीर पुलिस को दी है। मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापक ने आरोपों को आधारहीन बताया है।
हरीपुरपट्टी गांव निवासी धर्मेंद्र विश्वकर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि उनका पुत्र हार्दिक विश्वकर्मा उच्च प्राथमिक विद्यालय
जलालपुर में आठवीं का छात्र था। हार्दिक की जन्मतिथि 16 मई, 2010 है, जबकि इंचार्ज हेडमास्टर अनिल कुमार भारती ने उसके प्रस्थान प्रमाण पत्र (टीसी) में 16 मई, 2014 अंकन कर प्रेषित किया है। दर्ज मुकदमे में यह आरोप है कि जब वह पढ़ने गया तो उसे अन्य स्टॉफ सहित
शारीरिक प्रताड़ना दी गई जिससे वह चारदीवारी फांदकर भाग आया। स्कूल के कुछ बच्चों द्वारा उसके घर टीसी भेजवा दी गई। इससे क्षुब्ध होकर मंगलवार दोपहर 2:30 बजे उसने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महया कर ली। बुधवार को पुलिस ने केस दर्ज किया
0 टिप्पणियाँ