प्रयागराज। प्रदेश में अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों के जिन शिक्षकों का तबादला हुआ है, उन्हें पूरे माह का वेतन भुगतान उसी विद्यालय और जिले से दिया जाएगा जहां उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया है। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेंद्र तिवारी ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र लिखा है।
एडेड विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों का स्थानांतरण जून 2024 में हुआ था। इसमें से अधिकांश शिक्षकों ने नए जनपद में कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है। शिक्षक संगठनों ने निदेशालय को ज्ञापन देकर बताया था कि नए विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण करने के बाद भी वेतन की कार्यवाही नहीं की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ