दोनों शिक्षिकाओं के बीच छात्रों की उपस्थित को लेकर विवाद की जानकारी मिली है। मारपीट की जानकारी नहीं है।
- राकेश कुमार यादव, खंड शिक्षा अधिकारी बहादुरपुर
हनुमानगंज, । बीआरसी बहादुरपुर परिसर में स्थित कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति को लेकर प्रधानाध्यापिका और सहायक शिक्षिका के बीच विवाद हो गया। इस दौरान शिक्षिका बेहोश हो गई। उन्हें झूंसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि शुक्रवार को छात्र पंजिका में उपस्थिति को लेकर प्रधानाध्यापिका बिल्लो रानी व सहायक अध्यापिका में कहासुनी हुई। इस मामले में अस्पताल में भर्ती शिक्षिका बिंदु मौर्या के पति ने प्रधानाध्यापिका पर गाली गलौज करने तथा हाथ उठाने का आरोप लगाया है। हलांकि इस मामले में प्रधानाध्यापिका से बात नहीं हो सकी।
0 टिप्पणियाँ