👇Primary Ka Master Latest Updates👇

परिषदीय स्कूल में बनाई गई कब्र: शिक्षक बोले- तीन दिन से स्कूल बंद था,मौके का उठाया फायदा, जाँच


कौशांबी के मंझनपुर बीआरसी क्षेत्र के बेसिक स्कूल में अज्ञात लोगों ने कब्र खोद डाली. स्कूल के प्रधानाध्यापक ने BSA को उक्त प्रकरण की सूचना देकर मदद की गुहार लगाई है। बीएसए कमलेन्दु कुशवाहा ने राजस्व के अधिकारियों से संपर्क कर कार्रवाई की बात कही है। अचानक स्कूल परिसर में कब्र बनाए जाने से विद्यालय में पूरे दिन शिक्षण का काम प्रभावित रहा।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है

Gemini has just been updated. See update


Conversation with Gemini


पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के आषाढ़ा गांव में उच्च प्राथमिक विद्यालय है। जहां मंगलवार को 3 दिन की छुट्टी के बाद स्कूल एक बार फिर से खुला। स्कूल में अध्यापक एवं बच्चों के पहुंचने पर स्कूल में एक पक्की कब्र बनी पाई गई। कब्र पर अज्ञात लोगों ने पत्थर भी लगाया था। जिसमें मरहूम सितारा बहेन लिखा हुआ है। कब्र बना देख स्कूल में हेड मास्टर एवं टीचर परेशान हो गए।

हेड मास्टर राज कुमार वर्मा ने बताया, उन्होंने स्कूल परिसर में कब्र बनी होने की जानकारी सबसे पहले अपने विभाग के अधिकारियों को दी। जिनके निर्देश पर स्थानीय थाना व चौकी पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

स्कूल के प्रधानाध्यापक से प्रकरण की जानकारी हुई

गांव के लोगों से कब्र बनाए जाने के संबंध में जानकारी देकर पूछताछ की गई, लेकिन कोई भी व्यक्ति इस संबंध में बोलने को तैयार नहीं हुआ। स्कूल टीचर के मुताबिक, उन्हें इस बात की चिंता सता रही है कि जब उन्होंने स्कूल छुट्टी होने से पहले बंद किया था तो कब्र नहीं थी। कहीं किसी अराजक तत्व ने किसी की हत्या कर शव तो नहीं दफना दिया है। इस बात की जानकारी पुलिसकर्मियों को दी गई।


बीएसए कमलेंदु कुशवाहा ने बताया, हेड मास्टर से प्रकरण की जानकारी हुई है। मामले को गंभीरता से लेकर एसडीएम मंझनपुर से इस संबंध में जांच करा कर कार्रवाई का अनुरोध किया गया है। पुलिस व राजस्व टीम की जांच के बाद संबंधित के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी।

आषाढ़ा गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक अजीब घटना हुई है। स्कूल में एक पक्की कब्र मिली है, जिस पर "मरहूम सितारा बहेन" लिखा हुआ है। स्कूल के शिक्षक और हेडमास्टर इस घटना से काफी परेशान हैं। उन्होंने पुलिस को सूचित किया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।




समाचार से जुड़े संभावित प्रश्नों के उत्तर:

👉कब्र कहां मिली?

कब्र उच्च प्राथमिक विद्यालय, आषाढ़ा गांव, पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में मिली।

👉कब्र पर क्या लिखा हुआ था?

कब्र पर "मरहूम सितारा बहेन" लिखा हुआ था।

👉कब्र मिलने पर किसने पुलिस को सूचित किया?

स्कूल के हेडमास्टर राज कुमार वर्मा ने अपने विभाग के अधिकारियों को सूचित किया, जिन्होंने फिर स्थानीय थाना व चौकी पुलिस को सूचना दी।

👉गांव के लोगों ने इस बारे में क्या कहा?

गांव के लोग इस बारे में कुछ भी बताने को तैयार नहीं हुए।


👉स्कूल के शिक्षकों की क्या चिंता है?

स्कूल के शिक्षकों को चिंता है कि कहीं किसी अराजक तत्व ने किसी की हत्या कर शव तो नहीं दफना दिया है।

👉प्रशासन की क्या प्रतिक्रिया है?

बीएसए कमलेंदु कुशवाहा ने मामले को गंभीरता से लिया है और एसडीएम मंझनपुर से जांच कराने का अनुरोध किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,