बरेली: आठवीं कक्षा में
पढ़ने वाली छात्रा से राजा उर्फ रजा शेख ने दुष्कर्म किया। उसके दोनों साथी कमरे के बाहर निगरानी करते रहे। सोमवार को राजा पर दुष्कर्म, पाक्सो अपहरण और उसके दोस्त मोनू यादव व कृष्णा पर अपहरण, षड्यंत्र रचने, पाक्सो एक्ट की धारा में प्राथमिकी लिखी गई।
दो संप्रदायों से जुड़ा मामला होने से पुलिस टीमें दिनभर मुख्य आरोपित राजा की तलाश में दौड़ीं। शाम को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एक गांव की 14 वर्षीय छात्रा रविवार रात को लापता हुई थी। उसके पिता ने बताया कि सोमवार तड़के वह गली में बदहवास आती दिखी। उससे कारण पूछा तो रोने लगी। छात्रा ने बताया कि मोनू यादव ने बहाने से दरवाजे पर बुलाया था।
0 टिप्पणियाँ