कार्यालय आदेश
दिनांक- 27/9/24
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम केन्द्र लखनऊ. भारत सरकार के उ०प्र० उप प्रभाग दैनिक मौसम के अनुसार 27.09.2024 से 29.09.2024 तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में गर्जन के साथ वज्रपात तथा किन्ही स्थलों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की प्रबल सम्भावना है।
मौसम विभाग द्वारा जारी किये गये बुलेटिन एवं एडवाइजरी के अनुसार जनपद में आज प्रातः से भारी वर्षा हो रही है।
उक्त के दृष्टिगत आपदा प्रबन्ध अधिनियम-2005 की धारा-30 (2) में प्रदत्त शक्तियों और कृत्य के आधार पर नाजुक समूह / छात्रहित को देखते हुए जिलाधिकारी महोदय, बस्ती द्वारा प्रदत्त अनुमति के क्रम में जनपद में संचालित समस्त परिषदीय / सहायता प्राप्त / समस्त बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों (कक्षा-1 से कक्षा-12) में दिनांक-28.09.2024 को अवकाश घोषित किया जाता है।
उक्त आदेश का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। यदि कोई विद्यालय उपरोक्त आदेश की अवहेलना करता है तो उसके विरूद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के अन्तर्गत कठोर दण्डात्मक कार्यवाही सम्पादित की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ