उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक के राज्यों में बुधवार को भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ। महाराष्ट्र, गुजरात, यूपी, ओडिशा, आंध्र प्रदेश समेत 11 राज्यों में बेतहाशा बारिश से जगह-जगह जलजमाव की समस्या हुई। मौसम विभाग ने यूपी के 24 जिलों में भारी बारिश,आठ जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिम के ऊपर वायुमंडल में बना हवा के कम दबाव का क्षेत्र चक्रवाती स्थिति में बदल गया। मौजूदा समय यह यूपी के ऊपर है। ऐसे में कई जिलों में भारी बारिश हुई है। भदोही में बारिश के दौरान बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हुई है। मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटों के दौरान 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। बस्ती, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर में ऑरेंज अलर्ट है।
मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, देवरिया, गोरखपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर के लिए यलो अलर्ट है। लखनऊ, कानपुर, उन्नाव समेत 40 से अधिक जिलों में हवाओं संग बारिश का यलो अलर्ट है।
0 टिप्पणियाँ