जौनपुर। बीएसए रामपुर ब्लाक के नयेपुर पहुंचे। उसके बाद ब्लाक संसाधन केन्द्र रामपुर पर पहुंचकर केंद्र पर चल रहे एफएलएन प्रशिक्षण की गहनता से निरीक्षण किए। ब्लाक संसाधन केंद्र रामपुर पर कार्यरत कार्मिकों के अनुपस्थित पाये जाने पर बीएसए ने एक दिन का वेतन, मानदेय रोकने के लिए कहा।
प्रशिक्षण में कुल 14 कार्मिक अनुपस्थित रहे। बीआरसी परिसर में संचालित कम्पोजिट विद्यालय रामपुर में प्रधानमंत्री पोषण अभियान के अंतर्गत अध्ययनरत छात्रों को दिये जा रहे मध्यान्ह भोजन में गुणवत्ता की कमी पाये जाने पर प्रधानाध्यापक को प्रबंध समिति अध्यक्ष के साथ मध्यान्ह निधि संचालित किये जाने हेतु मौके पर ही दिशा-निर्देश दिए। बासूपुर प्राथमिक विद्यालय में अनियमितता के कारण प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरूद्ध वेतन बाधित की कार्यवाही की गयी। जूनियर हाईस्कूल सुरेरी के निरीक्षण में समय से पूर्व विद्यालय बंद किये जाने की तैयारी एवं विद्यालय में व्याप्त कमियों के कारण अखिलेश कुमार उपाध्याय का अग्रिम आदेश तक वेतन अवरूद्ध कर दिया गया। अन्य स्कूलों में अनुपस्थित कार्मिकों का वेतन रोकने के लिए बीएसए ने कहा।
0 टिप्पणियाँ