👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बिना सूचना के स्कूल से अनुपस्थित 184 शिक्षकों से मांगा गया स्पष्टीकरण

आजमगढ़। स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए शिक्षकों को समय पर स्कूल आना जरूरी है। साथ ही बिना कारण बताए स्कूल से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर अब कार्रवाई भी तय है। इसके बाद भी जिले में 184 शिक्षक अनुपस्थित मिले। बिना बताए स्कूल से गायब शिक्षकों का वेतन काटने का निर्देश दिया गया है। विभाग द्वारा 22 जुलाई से 20 अगस्त तक कराए गए स्कूल निरीक्षण में 184 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए।


स्कूल शिक्षा महानिदेशक एवं राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश पर जिले स्तर के अधिकारी स्कूलों में शिक्षकोंं की उपस्थिति, अनुपस्थिति की जांच कर रहे हैं। उक्त अधिकारियों द्वारा 22 जुलाई से 20 अगस्त तक प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। पूरे माह हुए निरीक्षण के दौरान कुल 184 शिक्षक, अनुदेशक, शिक्षामित्र के विरुद्ध कार्रवाई की गई। अनुपस्थित तिथि का वेतन अवरुद्ध कर दिया गया है। साथ ही तीन सितंबर तक बीएसए कार्यालय में स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिया गया है। सबसे खराब स्थिति तो शहर के आसपास के विद्यालयों की है। यदि बात किया जाए तो शहर के सटे कंपोजिट विद्यालय बैठौली में बीएसए राजीव पाठक ने 31 जुलाई को निरीक्षण किया। इस दौरान कुल पांच शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। वहीं मोहब्बतपुर स्थित विद्यालय में चपरासी व एक अनुदेशक अनुपस्थित मिले। बीएसए राजीव पाठक ने बताया कि अनुपस्थित मिले 184 शिक्षक कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटा गया है। साथ ही सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही चेतावनी भी जारी की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,