👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बेसिक स्कूलों में शैक्षिक सत्र 2024-25 में सत्रीय परीक्षा का आयोजन कराये जाने के सम्बन्ध में कार्यक्रम जारी, देखें परीक्षा की तारीखें

*सत्रीय परीक्षा 18 सितंबर से 24 सितंबर के बीच कराने के संबंध में*

विषयः- उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय/मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2024-25 में सत्रीय परीक्षा का आयोजन कराये जाने के सम्बन्ध में।

महोदय,

कृपया उपर्युक्त विषयक निदेशालय के पत्रांकः शि०नि० (बे०) /नियोजन/24798-891/2024-25 दिनांकः 18 जुलाई, 2024 एवं पत्रांकः शि०नि० (बे०) /नियोजन/27141-236/2024-25 दिनांकः 26 जुलाई, 2024 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। उक्त पत्रों द्वारा परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं को कक्षावार मासिक पाठ्यक्रम के अनुसार अध्यापन कार्य कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया है। (छायाप्रति संलग्न) उपर्युक्त के सम्बन्ध में आपको निम्नवत् निर्देशित किया जाता है:-

• सत्रीय परीक्षा का आयोजन दिनांकः 18 सितम्बर 2024 से 24 सितम्बर, 2024 के मध्य कराया जायेगा। • निदेशालय के उक्त पत्र दिनांकः 18 जुलाई, 2024 एवं 26 जुलाई, 2024 द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में कक्षावार मासिक पाठ्यक्रम के विभाजन के अनुसार माह अगस्त तक पूर्ण कराये गये पाठ्यक्रम के आधार पर प्रश्नपत्र तैयार कराया जायेगा।

निदेशालय द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर माह अगस्त तक पूर्ण कराये गये पाठ्यक्रम से सम्बन्धित प्रश्नों को प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा तैयार कराते हुए विद्यालय स्तर पर परीक्षा का आयोजन कराया जायेगा।




• उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कक्षा अध्यापक / विषय अध्यापक द्वारा किया जायेगा। सत्रीय परीक्षा एवं मूल्यांकन से सम्बन्धित अभिलेख प्रश्नपत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं की प्राप्ति रजिस्टर / वितरण एवं अन्य सभी आवश्यक अभिलेख विद्यालय स्तर पर सुरक्षित रखे जायेंगे।




• सत्रीय परीक्षा के अनुश्रवण एवं सफल क्रियान्वयन का सम्पूर्ण उत्तरदायित्व प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी का होगा। • परीक्षा के उपरान्त निर्धारित तिथि को अभिभावकों को विद्यालय में आमंत्रित कर बच्चों की प्रगति साझा




करते हुए परीक्षाफल से अभिभावकों को अवगत कराया जायेगा तथा छात्र छात्राओं की मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं को छात्र एवं अभिभावक को दिखाया जायेगा। • सत्रीय परीक्षा के आधार पर कमजोर छात्र/छात्राओं का अधिगम स्तर सुधारने के लिए उनके ऊपर विशेष ध्यान दिया जायेगा। कक्षा में ऐसे छात्र छात्राओं को चिन्हित करते हुए विषय वस्तु की तैयारी,




पुनरावृत्ति आदि कराया जायेगा।


उपरोक्तानुसार सत्रीय परीक्षाओं का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में अग्रत्तर आवश्यक करना सुनिश्चित करें।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,