शैक्षिक सत्र 2024-25 में छात्र-छात्राओं के निःशुल्क यूनीफॉर्म, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा तथा स्टेशनरी के क्रय हेतु डी०बी०टी० के माध्यम से प्रेषित धनराशि के सदुपयोग के सम्बन्ध में।
महोदय,
उपर्युक्त विषय के सम्बन्ध में शासन, महानिदेशक एवं निदेशालय से प्रेषित विभिन्न पत्रों के माध्यम से तथा विभिन्न समीक्षा बैठकों में समय-समय पर यह निर्देश दिये गये है कि, छात्र-छात्राओं के यूनीफार्म, स्वेटर, स्कूल बैग, जूता-मोजा एवं स्टेशनरी के क्रय से सम्बन्धित धनराशि प्रत्यक्ष लाभ अन्तरण (डी०बी०टी०) के माध्यम से सीधे छात्र-छात्राओं के माता/पिता/अभिभावकों के आधार सीडेड बैंक खाते में अन्तरित की गयी है, उसका शत-प्रतिशत उपयोग निर्धारित सामग्री के क्रय में ही किया जाना सुनिश्चित करने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया जाए।
उक्त के सम्बन्ध में आपको निर्देशित किया जाता है कि शैक्षिक सत्र 2024-25 में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं के यूनीफॉर्म, जूता-मोजा, स्कूल बैग, स्वेटर एवं स्टेशनरी के क्रय से सम्बन्धित धनराशि, जो डी०बी०टी० के माध्यम से अभिभावकों के खाते में प्रेषित की गयी है, उसका शत-प्रतिशत उपयोग निर्धारित सामग्री के क्रय में ही किया जाना सुनिश्चित करने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया जाए। साथ ही शैक्षिक सत्र 2024-25 में छात्र-छात्राओं की पूर्ण स्कूल यूनीफार्म, जूता-मोजा, स्कूल बैग आदि से सुसज्जित एक फोटो "प्रेरणा-डी०बी०टी०" मोबाइल एप्प के माध्यम से विद्यालय के प्रधानाध्यापक / अध्यापकों द्वारा अपलोड कराना सुनिश्चित करें।
0 टिप्पणियाँ