प्रतापगढ़। जिले के 41 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 25.84 करोड़ रुपये से निर्माण कार्य कराए जाएंगे। शासन ने पहले चरण में निर्माण के लिए 50 फीसदी यानी 12.42 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिया है। स्वीकृत धनराशि से चयनित विद्यालयों में सौंदर्याकरण कार्य कराए जाएंगे।
राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रोजेक्ट अलंकार के तहत स्वच्छ पेयजल,
बालक-बालिका शौचालय, अतिरिक्त कक्षा कक्ष, प्रयोगशाला, मल्टीपरपज हॉल और पुस्तकालय का निर्माण कराया जाएगा।
पहले चरण के निर्माण कार्य के लिए शासन ने 50 फीसदी धनराशि भेजी है। 2025 दिसंबर तक विद्यालयों के निर्माण कार्य को पूरा कराने का लक्ष्य शासन ने तय किया है।
इन विद्यालयों में होगा निर्माण
डीआईओएस ओमकार राणा ने बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में निर्माण कार्य शुरू कराया गया है। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मानिकपुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय माध्यमिक इंटर कॉलेज महेवा मलकिया एवं मरस्सापुर, जीआईसी विहार, राजकीय उमावि बेघन गोपाल, वाजिदपुर, लरू, जीजीआईसी पट्टी समेत 41 विद्यालयों को चयनित किया गया है।
0 टिप्पणियाँ