*26 सितंबर 2024 आक्रोश मार्च हेतु आवश्यक दिशा निर्देश*
◆सभी व्यवस्थापक टीम कम्पनी गार्डेन मे 02:30 तक अनिवार्य रुप से पहुंचे।
◆आक्रोश मार्च के समय 3 पंक्तियों मे ही सामान्य गति से चलेगें,पंक्तियों से इतर कोई नही चलेगा।
◆सडक पर चलते समय पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे।
◆सभी ध्यान दें कि आम जनमानस किसी भी तरह से प्रभावित न हो।
◆महिलाओं को आगे की लाइन मे रखते हुए उनके पीछे *अटेवा टीशर्ट/(महिला)पिंक साडी,सूट* वालों को प्राथमिकता के आधार पर स्थान दें।
◆सहयोगी संगठन के पदाधिकारियों को सम्मान पूर्वक स्थान दें ,जिससे शानदार कार्यक्रम सम्पन्न हो सके।
◆ध्यान रखें कि आप के आसपास वालेंटियर के लोग रहेंगे इसीलिए ऐसी कोई गतिविधियां न करें जिससे आप को अपमानित होना पड़े।
◆ पंक्तियों से हट कर कोई भी साथी फोटोग्राफी नही करेगा।
◆मीडिया सेल के साथियों को सम्मान दें तथा उनका सहयोग करें।
◆अटेवा मीडिया सेल/वालेंटियर के साथी अपना परिचय पत्र अनिवार्य रूप से साथ रखेंगे।
◆विभिन्न चौराहों को किसी भी तरह से जाम नही किया जाएगा।एक ही तरफ आप सभी रहेंगे ताक़ि दूसरी तरफ यातायात बाधित न हो सके।
◆वालेंटियर के साथियों को सम्मान दें।
◆जो स्लोगन आपको दिया गया है उसी की आवाज बुलंद करें।किसी भी प्रकार से अशोभनीय/अमर्यादित भाषा का कोई प्रयोग नही करेगा अन्यथा वालेंटियर के साथी आपको अपमानित करके बाहर कर देंगे।
◆माननीय जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौपते समय किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न फैलाए।
◆नेतृत्व की अनुमति मिलने के बाद अपने-अपने ब्लाक अध्यक्ष को सूचना देने के बाद ही कार्यक्रम स्थल छोडेंगे।
निवेदक:
*व्यवस्थापक समिति*
*विनय प्रताप सिंह*
*कार्यक्रम प्रभारी*
अटेवा पेंशन बचाओ मंच प्रतापगढ़
0 टिप्पणियाँ