अयोध्या। बेसिक शिक्षा विभाग ने जनपद में सभी परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की समायोजन सूची जारी कर दी है। इसके बाद विभाग में अब आपत्तियां आनी शुरू हो गई हैं। वहीं विभाग ने आपत्ति करने के लिए शिक्षकों को तीन दिन का समय दिया है। इधर, बेसिक शिक्षा विभाग ने कई अतिरिक्त शिक्षकों को हटाकर खाली पड़े स्कूलों में लगाने का फैसला लिया है।
प्रदेश के सभी परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या को लेकर काफी अंतर है। इसे देखते हुए जून में अतिरिक्त शिक्षकों को कम शिक्षकों वाले विद्यालयों में समायोजित करने का निर्णय लिया गया था। इसको लेकर बुधवार को जनपद में बीएसए ने शिक्षकों के समायोजन की सूची जारी कर दी है। इसमें विभाग ने 307 अतिरिक्त शिक्षकों का हटाने की बात कही है। वहीं इन शिक्षकों को खाली पड़े 312 स्कूलों में लगाकर बच्चों को शिक्षा दिलवाई जाएगी। इधर सूची जारी होने के बाद से ही विभाग में शिक्षकों ने आपत्तियां भेजनी शुरू कर दी हैं। बीएसए संतोष कुमार राय ने बताया कि शिक्षकों को आपत्ति करने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है, जो आपत्ति आएगी उसका समाधान किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ