पदोन्नति पाकर 320 शिक्षक बनेंगे प्रधानाध्यापक

उत्तर प्रदेश शैक्षिक अध्यापन (अधीनस्थ राजपत्रित) सेवा नियमावली 1993 के तहत एलटी स्रोत से 55 प्रतिशत और प्रवक्ता संवर्ग से 45 प्रतिशत के अनुपात में राजकीय इंटर कॉलेज के 320 शिक्षकों और शिक्षिकाओं की पदोन्नति प्रधानाध्यापक राजकीय हाईस्कूल के पद पर होगी।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने आठ अक्तूबर को शिविर कार्यालय लखनऊ में 1130 बजे से चयन समिति की बैठक बुलाई है। निदेशक की अध्यक्षता में गठित समिति में अपर शिक्षा निदेशक बेसिक कामताराम पाल और संयुक्त शिक्षा निदेशक महिला सदस्य के रूप में शामिल हैं। पदोन्नति के लिए 303 महिला और 17 शिक्षक अर्ह हैं। महिलाओं की संख्या अधिक है क्योंकि पूर्व में पदोन्नत शिक्षिकाओं के कार्यभार ग्रहण न करने के कारण उनकी पदोन्नति निरस्त कर दी गई है। कई शिक्षकों ने भी कार्यभार ग्रहण नहीं किया है लेकिन उनकी पदोन्नति निरस्त नहीं होगी। पदोन्नति सूची में शामिल कुछ शिक्षकों की सीआर निदेशालय नहीं पहुंची है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

👇Primary Ka Master Latest Updates👇