जौनपुर जनपद के सुजानगंज थाना क्षेत्र के डालूपुर निवासी सुधाकर सिंह ने देवसरा थाने में पिता-पुत्र के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। सुधाकर सिंह का आरोप है कि गंधियावा निवासी नारायण दास पांडेय ने अपने आप को यशोदानंदन हरिवंश इंटर काॅलेज का प्रधानाचार्य बताते हुए शिक्षक की नौकरी देने के नाम पर वर्ष 2014 में उससे व दिवाकर सिंह और सभाशंकर मिश्रा से 37 लाख रुपये लिए गए। इसके बाद न तो उन्हें नौकरी मिली और न ही वह रुपये लौटाए।
नियुक्ति का मामला न्यायालय में लंबित होने की बात बताते हुए टालमटोल करते रहे। शक होने पर तीनों पीड़ितों ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की। मामला फंसता देख नारायण दास ने अपने अधिवक्ता से 11 अगस्त 2023 को तीनों के खिलाफ नोटिस भेजते हुए उधार लिया 30 लाख रुपये लौटाने की बात कही गई। जिसके बाद तीनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। इधर, मामले की जांच एएसपी पूर्वी को सौंपी गई। मामला सही पाए जाने पर पुलिस ने प्रधानाचार्य नारायण दास व उसके बेटे सुनील पांडेय के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
0 टिप्पणियाँ