69 हजार शिक्षक भर्ती में शामिल आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों का आंदोलन लगातार जारी है। गुरुवार को अभ्यर्थियों ने कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के आवास का घेराव किया। आवास के बाहर धरने पर बैठे अभ्यार्थियों ने नारेबाजी कर सरकार से हाई कोर्ट के फैसले का पालन करने व नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग उठायी। करीब एक घंटे बाद ओमप्रकाश राजभर ने आवास से बाहर आकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से मुलाकात की। उन्होंने अभ्यर्थियों से ज्ञापन लिया और उनकी बात सुनी। मंत्री ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि वो अभ्यर्थियों की भेंट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करवाएंगे। ताकि इस मामले का जल्द समाधान किया जा सके।
मुख्यमंत्री से मुलाकात कर समाधान कराएं
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने कहा कि ओबीसी और एससी वर्ग के नेताओं और मंत्रियों के आवास का घेराव कर अदालत के आदेश का पालन करने का दबाव डाल रहे हैं। ताकि डिप्टी सीएम, मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात कर इस मामले का समाधान कराएं। अभ्यर्थी चार वर्ष से आन्दोलन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों ने कहा कि कोर्ट ने मूल चयन सूची रद्द करते हुए सरकार को तीन महीने में नई सूची जारी करने का आदेश दिया है।
0 टिप्पणियाँ