बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में शनिवार को संघ पदाधिकारियों, शिक्षकों ने 10 सूत्री मांगों को लेकर डीएम को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने बताया कि शिक्षकों के समायोजन 30 जून के छात्र संख्या के आधार पर विभाग की ओर से किया जा रहा है जो पूर्णतया अव्यवहारिक है। 31 जुलाई के छात्र संख्या के आधार पर शिक्षकों का समायोजन किया जाए।
रिक्त विद्यालयों को खोलकर सरप्लस शिक्षकों को समायोजित किया जाए। ज्ञापन में 69000 शिक्षकों की सूची के साथ छेड़छाड़ न किए जाने, जिन अभ्यर्थियों का नाम सूची से छूट गया है उनको प्रदेश के रिक्त विद्यालयों के सापेक्ष समायोजित करने, यूपीएस में ओपीएस के प्राविधानों को समाहित करते हुए शासनादेश जारी किए जाने आदि की मांग शामिल है। इस दौरान अखिलेश मिश्र, अभय सिंह यादव, ओमप्रकाश पांडेय, रजनीश मिश्र, आशुतोष पांडेय, रक्षाराम वर्मा, नरेंद्र द्विवेदी, राम स्वरूप, मंजेश राजभर, रविप्रताप सिंह, गौरव सिंह, विनोद, दिग्विजयनाथ यादव, सत्येंद्र सिंह, संतोष, राजेश चौधरी आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ