लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा, बिजली, गांव, शहर, कृषि, उद्योग व इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास और सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं के लिए चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में 01 लाख 70 हजार 112 करोड़ रुपये सहायता अनुदान देगी। 19 प्रमुख मदों में दिए जाने वाले सहायता अनुदान में सबसे बड़ी धनराशि प्राथमिक शिक्षा के लिए अनुमानित की गई है। प्राथमिक शिक्षा के लिए सहायता के मद में यूपी सरकार 71976.13 करोड़ रुपये देगी।
सहायता अनुदान की धनराशि को विभाग वेतन, गैर वेतन मद के साथ ही स्थाई परिसंपत्तियों के सृजन पर खर्च करेंगे।
सहायता अनुदान में शिक्षा पर अधिक फोकस किया गया है। प्राथमिक शिक्षा के साथ ही माध्यमिक शिक्षा के मद में 12132.55 करोड़ रुपये और उच्च शिक्षा के मद में 3438.14 करोड़ रुपये का इंतजाम इस बार के बजट से किया है।
यूपी के लोगों को सस्ती बिजली मिल सके और बिजली कंपनियों की स्थिति बेहतर रहे इसके लिए इस साल 10719.84 करोड़ रुपये अनुदान देने का अनुमान किया गया है। पंचायती राज के लिए 11797.09 करोड़ तथा ग्राम्य विकास के लिए 426.91 करोड़ सहायता अनुदान अनुमानित किया गया है। नगर विकास के मद में 20844.91 करोड़ रुपये तथा भारी एवं मध्यम उद्योग के मद में 3411.24 करोड़ रुपये दिए जाने का अनुमान है।
0 टिप्पणियाँ