👇Primary Ka Master Latest Updates👇

यू-डायस पोर्टल के माध्यम से आटोमेटेड परमानेन्ट एकेडमिक एकाउन्ट रजिस्ट्री (APAAR) आई०डी० सृजन किये जाने के सम्बन्ध में।

यू-डायस पोर्टल के माध्यम से आटोमेटेड परमानेन्ट एकेडमिक एकाउन्ट रजिस्ट्री (APAAR) आई०डी० सूजन किये जाने के सम्बन्ध में।



*सभी DIOS ,BSA कृपया ध्यान दें*

_अपर सचिव, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार महोदय द्वारा की गई समीक्षा बैठक दिनांक 20 सितंबर 2024 का संदर्भ ग्रहण करें जिसके माध्यम से उनके द्वारा विस्तार पूर्वक APAAR ID क्रिएशन के संबंध में निर्देश दिए गए थे।_




1️⃣आप सभी अवगत ही है कि यू डाइस पोर्टल पर राज्य के समस्त विद्यालयों के समस्त छात्र-छात्राओं का PEN नंबर जनरेट हुआ था, जिसे ही परिवर्तित करते हुए 12 अंकों की APAAR आईडी बनाई जानी है, जोकि आधार से कनेक्टेड रहेगी।




2️⃣APAAR आईडी बनाए जाने का कार्य विद्यालय स्तर से ही लॉगिन करते हुए किया जाएगा।




3️⃣परंतु उसके पूर्व अति महत्वपूर्ण कार्य यह है कि प्रत्येक विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं के *माता-पिता/ अभिभावक से एक स्पेशल PTM आयोजित करते हुए* उन्हें APAAR ID के बारे में संसूचित कर इसके लाभ बताते हुए उनके आधार एकत्र कर सहमति पत्र लेकर विद्यालय में संरक्षित रखना अनिवार्य है।


4️⃣इस हेतु महानिदेशक महोदया द्वारा निर्गत संलग्न आदेश के अनुसार कार्यवाही करते हुए बिंदु 7 में दी गई जानकारी *गूगल सीट* https://shorturl.at/z3ssP के माध्यम से उपलब्ध कराएं।

अपार आईडी कैसे बनाएं PPT देखें 👇👇













एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,