शिक्षक पर छात्रा से अश्लील हरकत करने का आरोप

बस्ती। प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच की छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। हर्रैया पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर सहायक अध्यापक पर केस दर्ज किया है। घटना की जांच सीओ हर्रैया को सौंपी गई है।


हर्रैया क्षेत्र की रहने वाली 10 वर्षीय बालिका गांव के प्राइमरी स्कूल में कक्षा पांच की छात्रा है। छात्रा की मां ने तहरीर में बताया है कि बेटी नौ मई स्कूल में पढ़ने गई थी। आरोप है कि स्कूल में कार्यरत सहायक अध्यापक विजय उसे बहला-फुसलाकर स्कूल के एक कक्ष में साफ-सफाई करने के बहाने ले गए। कमरे में बेटी को अकेला पाकर अध्यापक उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। विरोध करते हुए बेटी चिल्लाने लगी तो वह कमरे में उसे छोड़कर भाग गया।

घर आकर बेटी ने आपबीती परिजनों से बताई। जानकारी होने पर बेटा इसकी उलाहना देने के लिए अध्यापक के पास गया तो उसे जातिसूचक व अपशब्द कहते हुए अपमानित किया और जान से मारने की धमकी दी गई। इस घटना में करीब चार माह बाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर छेड़खानी, पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

👇Primary Ka Master Latest Updates👇