मिड डे मिल को डीएम ने चखा, खराब गुणवत्ता पर जताई नाराजगी

शोहरतगढ़। डीएम डॉ. राजागणपति आर ने शुक्रवार को चिल्हिया प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। मिड डे मील, निपुण भारत मिशन व सफाई व्यवस्था की जांच की। भोजन की गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर प्रधानाध्यापक पर नाराजगी व्यक्त की और सुधार लाने की चेतावनी भी दी। डीएम ने प्राथमिक विद्यालय पर मिड डे मील के तहत बने भोजन को चखा। गुणवत्ता व स्वाद में कमी पाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सुधार लाने का निर्देश दिया।


निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि स्कूल में बच्चों की संख्या अधिक होनी चाहिए। सभी शिक्षक अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन ईमानदारी पूर्वक करें। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने विद्यालय में सफाई व्यवस्था लचर देखकर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूल में शिक्षा जितनी जरूरी है उतनी ही सफाई भी। साफ-सफाई नहीं होने से छात्रों पर कई तरह के नकारात्मक प्रभाव पड़ सकते हैं। स्कूल केवल पढ़ाई के बारे में नहीं हैं यह अपने विद्यार्थियों के चरित्र और आदतों को आकार देता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

👇Primary Ka Master Latest Updates👇