अयोध्या। प्रदेश की राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने कहा कि युवा सरकारी नौकरियों के पीछे भागने की बजाय स्वरोजगार को अपनाएं। इस दिशा में केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से कई प्रयास किए गए हैं। इनका लाभ उठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी विश्वविद्यालय केजी से पीजी कक्षाओं तक शिक्षा का सेतु बनाए जाने की दिशा में काम करें।
राज्यपाल शुक्रवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 29वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करते हुए बोल रही थीं। इस दौरान उन्होंने 102 छात्र-छात्राओं को 116 स्वर्ण पदक प्रदान किए। इसमें 33 कुलपति, 66 कुलाधिपति और 17 दान स्वरूप स्वर्ण पदक शामिल हैं।
राजभवन को बनाएंगे नशा मुक्त क्षेत्र, आप भी करें पहल : कुलाधिपति ने कहा कि युवा ज्ञान का नशा करें, शराब का नहीं। हमने राजभवन में यह तय कर दिया है कि कोई भी कर्मचारी शराब पीकर नहीं आएगा। जो कर्मी शराब का सेवन करते हैं, उनकी यह आदत छोड़वाने के प्रयास किए जाएंगे। आप भी इस तरह की पहल कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ