यूपी के कई जिलों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात

बदला मौसम यूपी के कई जिलों में आफत की बारिश लेकर आया है। खासतौर पर पूर्वी उत्तर प्रदेश में लगातार तीन दिनों से बारिश ने लोगों को बेहाल कर दिया है।


शनिवार को गोरखपुर-बस्ती मंडल में तीन, फतेहपुर में एक और अवध क्षेत्र में तीन लोगों को अलग-अलग हादसों में मौत हो गई। आकाशीय बिजली से छह लोगों की जान चली गई। तीन अन्य झुलस गए। नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई गांव पानी से घिर गए हैं। फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है। वहीं कानपुर में भारत, बांग्लादेश टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल धुल गया। मौसम विभाग के अनुसार गोरखपुर में सितंबर की कुल बारिश का 90 एक दिन में मेघ बरसा गए। बस्ती में पानी भरे गड्ढे में डूबकर बच्चे की मौत हो गई। घर-मकान,पेड़ गिरने से गोरखपुर, सिद्धार्थनगर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। फतेहपुर में घर गिरने से महिला, सुलतानपुर में मासूम की जान चली गई। अंबेडकरनगर में भी दो की मौत हो गई। बलिया, आजमगढ़, जौनपुर, भदोही, सुलतानपुर में बिजली से छह की मौत हो गई।


जनहानि पर पीड़ित परिवार को चार लाख दें: योगी

लखनऊ, विसं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को तेज बारिश से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि आपदा से हुई जनहानि में हर प्रभावित परिवार को चार लाख रुपये की अनुमन्य राहत राशि अविलम्ब दी जाए। जिनके घरों को नुकसान पहुंचा या पशु हानि हुई, वहां लोगों को तत्काल वित्तीय मदद दिलाएं। नदियों की निगरानी हो और फसलों के नुकसान का आकलन कर मुआवजे के लिए शासन को आख्या दिलाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

👇Primary Ka Master Latest Updates👇