प्रतापगढ़, संवाददाता। बेटी संग प्रतापगढ़ से ऑटो से लालगंज जा रही शिक्षिका से नशे में धुत दरोगा ने अश्लील हरकत की। शिक्षिका की तहरीर पर आरोपित दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
अंतू इलाके के एक गांव की एक महिला लालगंज में किराए पर कमरा लेकर बेटी के साथ रहती है। वह लालगंज के निजी कॉलेज में शिक्षिका है। गुरुवार सुबह 9 बजे एक ऑटो में बैठी। ऑटो में पुलिस लाइन से नवाबगंज थाने के लिए स्थानांतरित दरोगा रामकवल यादव पहले से बैठा था। नशे में धुत दरोगा शिक्षिका से अश्लील हरकत करने लगा। विरोध करने पर ऑटो में टंगी दरोगा की वर्दी दिखाते हुए धमकी दी। शिक्षिका, उसकी बेटी लालगंज में उतरी और कोतवाली पहुंचकर आरोपी दरोगा के खिलाफ तहरीर दी। एसपी ने दरोगा रामकवल यादव को निलंबित कर दिया गया है।
वहीं गाजीपुर के भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की ने जिला पंचायत सदस्य आनंद यादव और राहुल यादव के खिलाफ छेड़खानी का केस दर्ज कराया है। पीड़िता की मां ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य और उसका साथी राहुल यादव दरवाजे पर आकर पुत्री पर गंदे इशारे करने लगे।
0 टिप्पणियाँ