लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ
सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) के अध्यक्ष पद के लिए दोबारा से विज्ञापन जारी होगा। जुलाई में जारी हुए विज्ञापन के आधार पर 50 से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया, लेकिन इनमें से एक का भी नाम फाइनल नहीं हो सका। प्रदेश सरकार ने नए सिरे से विज्ञापन जारी करने के निर्देश दे दिए हैं।
कुछ समय पहले यूपीएसएसएससी के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने इस्तीफा दे दिया था। अभी उनका कार्यकाल दिसंबर 2024 तक था, इसलिए सरकार ने जुलाई में इस पद पर चयन के लिए विज्ञापन
निकाला। कई सेवानिवृत्त आईएएस और आईपीएस अधिकारियों समेत 50 से ज्यादा लोगों का 24 अगस्त को साक्षात्कार भी लिया गया। ये इंटरव्यू मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित सर्च कमेटी ने लिए।
उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, इनमें से एक भी नाम उच्चस्तर से फाइनल नहीं हुआ। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यूपीएसएसएससी के अध्यक्ष पद के लिए पुनः विज्ञापन जारी कर आवेदन मांगे जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ