👇Primary Ka Master Latest Updates👇

औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले चार शिक्षक, कटेगा वेतन

सिद्धार्थनगर। शिक्षा व्यवस्था की हकीकत जानने के लिए डीआईओएस सोमारू प्रधान ने विद्या विनोद संस्कृत माध्यमिक विद्यालय महुलानी का मंगलवार सुबह 7:45 बजे औचक निरीक्षण किया। जहां प्रधानाचार्य राम किंकर त्रिपाठी उपस्थित मिले। जबकि मानदेय शिक्षक मनीषा दुबे, सुषमा मिश्रा, विनय कुमार त्रिपाठी 8:30 बजे पहुंचे। इस दौरान छात्र लकी त्रिपाठी, अनुराधा मिश्रा, हितेश ही उपस्थित थे।




डीआईओएस ने बच्चों की कम उपस्थिति पर नाराजगी जाहिर की। श्याम दुलारी देवी वेद विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कुड़जा में सुबह 8:20 बजे, आचार्य बद्री नाथ शुक्ल स्मारक विद्यालय डुमरिया बुजुर्ग में सुबह नौ बजे तक एक भी बच्चे उपस्थित नहीं मिले। शहीदे आजम भगत सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बजहा के निरीक्षण में प्रधानाचार्य तेज बहादुर चौधरी कक्षा कक्ष में पढ़ाते मिले, जिस पर डीआईओएस ने सराहना की। जबकि सहायक अध्यापक जय करन समेत आमंत्रित चार शिक्षक अनुपस्थित मिले। सभी को एक दिन के वेतन कटौती के निर्देश दिए। नव ज्योति इंटर कॉलेज बर्डपुर के निरीक्षण में सुबह 9:10 बजे बच्चों की प्रार्थना हो रही थी, जबकि स्कूल खुलने का समय सुबह 7:30 बजे हैं। यहां दूसरे विद्यालय के बच्चों के अटैच होने की शिकायत मिली। डीआईओएस ने कारण बताओ नोटिस देते हुए जवाब मांगा है। डीआईओएस ने




स्व. रमादेवी कौशल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहाना के निरीक्षण में स्कूल का संचालन समय से नहीं होना पाया। उसे भी कारण बताओ नोटिस दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,