प्रयागराज : परिषदीय स्कूलों के बच्चों
में संस्कृत के प्रति लगाव पैदा करने, संस्कृत सीखने और बोलने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने नई पहल की है। इसके लिए राज्य शिक्षा संस्थान ने कार्टून आधारित संस्कृत भाषा में 13 ऐसे कविता आधारित वीडियो तैयार कराए हैं, जिसमें बच्चों की पसंद का ध्यान रखा गया है। बैगलेस डे यानी शनिवार को बेसिक शिक्षा परिषद के कक्षा आठ तक के बच्चे स्कूल में संस्कृत भाषा में कविता आधारित वीडियो देखेंगे, सुनेंगे और वीडियो में नीचे चल रहे वाक्यों को पढ़कर संस्कृत सीखेंगे। इसमें कार्टून आधारित बैलगाड़ी, मेला, गुब्बारे, घूमता झूला, उमड़ते घुमड़ते बादल, सुबह के दृश्यों का समावेश बच्चों को आकर्षित करेगा।
बेसिक शिक्षा विभाग ने संस्कृत भाषा में एनिमेटेड वीडियो पहली बार तैयार कराए हैं। राज्य शिक्षा संस्थान के प्राचार्य नवल किशोर के निर्देशन में इसे तत्कालीन कार्यक्रम समन्वयक डा. दीप्ति मिश्रा एवं सह समन्वयक मो. कासिम फारूकी ने तैयार कराया है। समन्वयकों का मानना है कि इसे
तैयार करने में आर्ट वर्क बनाना बड़ा चुनौती था, क्योंकि संस्थान के पास संसाधन कम थे, लेकिन इस विधा में दक्ष शिक्षकों ने सहयोग दिया।
इसमें एनिमेशन इसलिए किया गया ताकि बच्चे जुड़ें और संस्कृत सीख सकें, तभी इसी सार्थकता है। तीन से पांच मिनट के इन वीडियो में हे भगवन्, भारत देशः, 'मम् शकटिका (मेरी बैलगाड़ी), अवकर पात्रम, का कुरुते, मनोहर दृश्यम, मेघम, मेलाम् अहम्, पत्र वाहकम्, प्रबोधनम्, प्रातःकाले, वायु लूनकम् (गुब्बारा), वृहद् विहारः हैं। इसके माध्यम से बच्चे रचनात्मकता, भाषा, संगीत, देशजता व समाज से जुड़ाव भी सीखेंगे। वीडियो तीन से पांच मिनट के हैं। इसे इसी माह से स्कूलों में दिखाया जाएगा। ये सभी वीडियो डीटीएच पर पीएम-ई-विद्या चैनल पर भी प्रसारित होंगे।
0 टिप्पणियाँ