अमेठी सिटी। परिषदीय स्कूलों में सोमवार से 15 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान परिषदीय विद्यालयों के बच्चों और शिक्षकों के साथ आम नागरिक भी सक्रिय रूप से हिस्सा लेंगे।
जिले में संचालित 1570 परिषदीय स्कूलों में पंजीकृत 1.42 लाख बच्चों को पाठ्यक्रम के साथ 15 दिन तक स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जाएगा। सोमवार को स्वच्छता शपथ दिलाई जाएगी। इसमें छात्र, शिक्षक और स्टाफ के साथ अन्य नागरिकों की भी सहभागिता होगी।
निर्धारित कार्यक्रमों और गतिविधियों की तिथियों पर अवकाश पड़ने की स्थिति में अगले दिन होने वाले कार्यक्रमों के साथ उन्हें संपन्न कराया जाएगा। बीएसए ने बीईओ को निर्देश जारी किए हैं। विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक होगी, और इसमें स्वच्छता के संबंध में जानकारी दी जाएगी। बच्चों के माता-पिता और शिक्षकों की बैठक में साफ-सफाई और हाथ धोने, मास्क का प्रयोग करने और सामाजिक दूरी के महत्व को बताया जाएगा।
होंगे ये कार्यक्रम
- दो व तीन सितंबर को स्वतंत्रता जागरूकता दिवस
- चार व पांच सितंबर को ओल्ड स्कूल
- छह सितंबर को ग्रीन स्कूल मुहिम
- सात व आठ सितंबर को स्वच्छता प्रतिभागिता दिवस
- नौ व 10 सितंबर को हाथ धुलाई दिवस
- 11 सितंबर को व्यक्तिगत स्वतंत्रता दिवस
- 12 सितंबर को स्वच्छ विद्यालय प्रदर्शनी दिवस
- 13 व 14 सितंबर को स्वच्छता कार्य-कलाप दिवस
- 15 सितंबर- पुरस्कार वितरण दिवस
बीएसए संजय कुमार तिवारी ने बताया कि परिषदीय स्कूलों में स्वच्छता पखवाड़ा मनाए जाने को लेकर शासनादेश प्राप्त हुआ है। उसके अनुसार सभी बीईओ व प्रधानाध्यापकों को निर्देशित कर दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ