समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि सबसे ज्यादा अगर कोई आज दुखी है तो हमारे शिक्षक हैं। 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी परेशान हैं। हाईकोर्ट ने सूची रद्द कर दी है अब सरकार उनके खिलाफ षड्यंत्र रच रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसी भी स्तर की भर्तियां हो सभी पर उंगलियां उठ रही हैं। उन्होंने कहा कि जहां तक माफिया की बात है, पुराने रिकार्ड उठा के देख लीजिए, किसी और को भी माफिया कहा जाता था। भेड़िए के आतंक के सवाल पर कहा सरकार नहीं बता पा रही कौन उठा ले जा रहा है। बहराइच में जान जा रही सरकार ध्यान
नहीं दे रही। सबसे ज्यादा जंगल कोई काट रहा है तो वह भाजपा के लोग हैं। अखिलेश ने बुधवार को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस से एक दिन पहले पार्टी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में सभी 10 सीटों पर पीडीए जीतने वाली है। इस मौके पर 11 शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। उन्होंने कहा कि शिक्षा का क्षेत्र बहुत बड़ा है। पढ़े
लिखे नौजवान शिक्षक बनकर देश और समाज की सेवा करना चाहते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में हर स्तर की नियुक्तियों पर उंगली उठ रही है। शिक्षकों के बड़े पैमाने पर पद खाली है, भर्तियां नहीं हो रही हैं। सरकार पिछड़े, दलित वर्ग के शिक्षक अभ्यर्थियों के हक छीन रही है। शिक्षक दिवस पर पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि समाजवादी शिक्षक सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी अखिलेश के प्रति आभार प्रकट करते हुए भरोसा दिलाती है कि आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में सत्ता तक पहुंचाने के लिए स्कूल, कॉलेज सहित शिक्षा के जुड़े विभिन्न क्षेत्रों और समूहों के साथ व्यापक संवाद एवं जनसम्पर्क स्थापित करेगी।
0 टिप्पणियाँ