प्रयागराज। डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड या पूर्व में बीटीसी) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन बुधवार दोपहर तकरीबन एक बजे शुरू हो गए। शाम सात बजे तक तकरीबन चार हजार अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया और 2700 ने फीस जमा करने के साथ आवेदन की सारी औपचारिकता पूरी कर ली थी। आवेदन नौ अक्तूबर तक लिए जाएंगे और दस अक्तूबर तक फीस जमा होगी।
0 टिप्पणियाँ