उपर्युक्त विषयक के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि उच्चाधिकारियों के भ्रण के समय ग्राम पंचायतों / राजस्व ग्रामों में अवस्थित प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्याल गें, पंचायत भवन एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर गन्दगी पाये जाने में रोष व्यक्त करते ये साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया है।
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि अपने-अपने विकास खण्ड के ग्राम पंचायतों / राजस्व ग्रामों में अवस्थित प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालयों, पंचायत भवन एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई करने हेतु सम्बन्धित सफाई कर्मचारियों को निर्देशित करने के साथ ही सफाई के समय का फोटोग्राफ व्हाटसप ग्रुप पर भेजना सुनिश्चित करें। उच्चाधिकारियों एवं अधोहस्ताक्षरी के ग्राम पंचायतों के भ्रमण / निरीक्षण में सफाई कर्मचारी अनुपस्थित पाये जाने अथवा तैनाती के ग्राम पंचायत / राजस्व ग्राम में गन्दगी पायी जाती है तो सम्बन्धित सफाई कर्मचारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुये आपका भी उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा। जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होगें।
0 टिप्पणियाँ