प्रयागराज। शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए राज्य अध्यापक पुरस्कार एवं मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन सोमवार से 15 अक्तूबर तक लिए जाएंगे। 16 से 31 अक्तूबर तक जनपदीय समिति आवेदनों का परीक्षण एवं स्थलीय सत्यापन कर पात्र शिक्षकों का चयन करते हुए मंडलीय समिति को ऑनलाइन संस्तुति भेजेंगी। मंडलीय समिति 15 से 29 नवंबर तक पात्र अध्यापकों का चयन कर निदेशालय स्तरीय चयन समिति को ऑनलाइन प्रस्ताव भेजेगी। राज्य स्तरीय समिति 30 नवंबर से 13 दिसंबर तक चयन की कार्यवाही करेगी और 14 दिसंबर के बाद पुरस्कार वितरण होगा।
0 टिप्पणियाँ