स्कूल की वैन में नशीला पाउडर फेंका, बच्चे बेहोश

स्कूल की वैन में नशीला पाउडर फेंका, बच्चे बेहोश
पतार (गाजीपुर)। बरेसर थाना क्षेत्र के अहरौली गांव के पास सोमवार की सुबह आठ बच्चों को लेकर जा रही वैन पर एक युवक ने नशीला पाउडर फेंक दिया। दहशत में आकर बच्चे सुस्त होने लगे।


विद्यालय प्रबंधक ने तुरंत बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाराचवर भिजवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छोड़ दिया। थानाध्यक्ष बरेसर ने कहा कि युवक को पकड़ा गया था। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था। बच्चों की स्थिति सामान्य है। बरेसर थाना क्षेत्र के मटका गांव स्थित एक निजी पब्लिक स्कूल में पढ़ने के लिए वाहन से आ रहे बच्चों के ऊपर अहरौली गांव के सामने एक युवक ने पाउडर फेंक दिया गया। इसके बाद स्कूल पहुंचने पर बच्चों में सुस्ती और घबराहट होने लगी। यह स्थिति देख विद्यालय प्रबंधक मोहम्मद इसराफिल तत्काल बच्चों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाराचवर गए। डॉक्टर ने बच्चों की जांच कर घबराहट का मामला बताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

👇Primary Ka Master Latest Updates👇