हेड मास्टर समायोजन अपडेट ~ हिमांशु राणा

हेड मास्टर समायोजन अपडेट ~


आज कोर्ट न० 18 में 13 न० पर Ajay tomar & oths Vs State of UP & oths की सुनवाई हुई जिसमें हमारे अधिवक्ता रमेश द्विवेदी और वरिष्ठ अधिवक्ता असीत चतुर्वेदी जी ने पक्ष रखा और समयोजन के विरुद्ध बहस की।
कोर्ट ने stay extend करते हुए कहा कि सरकार का पक्ष आने दीजिए
पुनः 2:15 PM पर असीत सर कोर्ट रमेश सर के साथ कोर्ट पहुँचे जहाँ सरकारी अधिवक्ता ने कहा कि हमें instructions प्राप्त हुई हैं अब हम हलफ़नामा दाख़िल करेंगे।
जज महोदय को video conferencing में इलाहाबाद उच्च न्यायालय में जुड़ना था इसलिए कोर्ट ने बाद में लगाने को कहा और stay continue कर दिया ।

आज किसी के वरिष्ठ अधिवक्ता कोर्ट में मौजूद नही थे केवल हमारे अधिवक्ताओं के अलावा, अगली तारीख़ का ये है कि 01 oct से 04 oct तक लगी तो ठीक वरना मैटर दशहरे बाद सुना जाएगा


भ्रम में न रहें सहायक अध्यापक समायोजन में कल सुनवाई की प्रबल सम्भावना हैं बाक़ी हेड वाले पर stay Ajay tomar & oths की याचिका पर continue रहेगा


#rana

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,

👇Primary Ka Master Latest Updates👇