पीलीभीत। बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के तबादलों को लेकर जारी सरप्लस सूची पर आज आपत्ति का अंतिम दिन है। इसके बाद कोई आपत्ति नहीं ली जाएगी। आज के बाद ही स्कूलों में तबादलों को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी।
बेसिक शिक्षकों का समायोजन किए जाने के आदेश के बाद जिले में इसको लेकर स्कूलों की पड़ताल की गई थी। इसी के आधार पर स्कूलों में कम छात्र संख्या पर अधिक शिक्षक होने और अधिक छात्र संख्या पर कम शिक्षक देखे गए थे।
जांच के बाद 50 हेड मास्टर और 36 सहायक अध्यापकों की सरप्लस सूची तैयार की गई थी। इस सूची को आपत्ति के लिए जिला मुख्यालय और बीईओ कार्यालय पर चस्पा किया गया था। सभी शिक्षकों से सोमवार तक आपत्ति मांगी गई थी। सोमवार की शाम पांच बजे तक इसमें आपत्ति ली गई थी।
अब आपत्ति को देखकर उसका निस्तारण किया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि शाम तक आपत्ति मांगी गई थी। अब निस्तारण के बाद तस्वीर साफ हो सकेगी। इसके बाद समायोजन करने की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ