प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षक महासभा से जुड़े शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय परिसर में शुक्रवार को प्रदर्शन किया। प्रांतीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों का राजकीयकरण, प्रधानाचार्य की भर्ती लिखित परीक्षा, पदोन्नति पर रोक हटाने, सहायक अध्यापक को इंटर कॉलेज का प्रधानाचार्य बनने का मौका देने समेत अन्य मांग की। मुख्यमंत्री, माध्यमिक शिक्षा मंत्री, आयोग की अध्यक्ष, महानिदेशक स्कूल शिक्षा, शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) को संबोधित ज्ञापन डीआईओएस पीएन सिंह को सौंपा।
0 टिप्पणियाँ