काकोरी, । काकोरी के बहरू गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र के पिता ने स्कूल की प्रधानाध्यापिका पर जूठे बर्तन साफ न करने पर बेटे को परीक्षा में बैठने से रोकने का आरोप लगाया है। पिता का आरोप है कि उसके बेटे के लिए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है।
बंडाखेड़ा निवासी अनिल यादव का बेटा प्रशांत यादव पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहरू में आठवीं का छात्र है। अनिल ने बीएसए को भेजे प्रार्थनापत्र में आरोप लगाया है कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उनके बेटे प्रशांत से निजी काम करवाती हैं। जूठे बर्तन धोने के लिए कहती हैं। मना करने पर उसे मारती-पीटती हैं। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करती हैं। विद्यालय में चल रही मासिक परीक्षा में भी बैठने नहीं दिया। अभी तक हुए सात पेपरों में परीक्षा नहीं दे पाया है। इससे छात्र मानसिक रूप से परेशान होकर अवसाद में चला गया है। छात्र के पिता ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से लिखित शिकायत की है। उधर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश का कहना है कि शिकायत के बारे में जानकारी नहीं है। हो सकता है कि कार्यालय में दिया हो। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं, प्रधानाध्यापिका का पक्ष जानने के लिए उन्हें दो अलग-अलग नंबरों से पांच बार कॉल की गई पर उन्होंने जवाब नहीं दिया, न ही पलट कर कॉल की।
0 टिप्पणियाँ