👇Primary Ka Master Latest Updates👇

प्रौद्योगिकी के नवाचारों के लिए शिक्षिका को मिला अवॉर्ड

राज्यस्तर पर प्राथमिक से लेकर माध्यमिक तक के शिक्षकों के मध्य हुई आईसीटी प्रतियोगिता में बस्ती की अनुसरना सिंह ने राज्यस्तरीय आईसीटी अवॉर्ड हासिल किया है। यह पुरस्कार शिक्षा के क्षेत्र में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के विभिन्न उपकरणों और प्रौद्योगिकी के नवाचारों के लिए उन्हें प्रदान किया गया है। इस पुरस्कार के लिए प्रदेश के उन शिक्षकों का चयन किया गया है, जिन्होंने अपने विद्यालय व छात्र हित में आईसीटी उपकरणों व नवाचारों का प्रयोग किया है।


बस्ती सदर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय महरीपुर में तैनात सहायक अध्यापिका अनुसरना सिंह विज्ञान

विषय की शिक्षिका हैं। अनुसरना का चयन पूर्व में राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए किया जा चुका है। वर्ष 2010 में बतौर शिक्षक पहली तैनाती गौर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय में हुई। 2015 में प्रोन्नति के बाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय महरीपुर की विज्ञान विषय की शिक्षक के रूप में

हुई। उन्होंने विज्ञान, गणित, अंग्रेजी विषय की पढ़ाई रुचिकर बनाने के लिए करीब 700 से अधिक पढ़ाई सामग्रियां तैयार की। बच्चों को समझाने के लिए वीडियो बनाकर पढ़ाना शुरू किया। इससे बच्चे नियमित कक्षाओं में उपस्थित रहने लगे। उनके बनाए वीडियो को तमाम

विद्यालयों में बच्चों की पढ़ाई के लिए उपयोग में लाया जा रहा है। बच्चों को नवोदय विद्यालय में दाखिला दिलाने के लिए निशुल्क ऑनलाइन पढ़ाती हैं। अब तक शिक्षा में नवाचार सहित तमाम शैक्षणिक गतिविधियों के लिए जिला व मंडल स्तर पर दर्जन भर पुरस्कार मिल चुके हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षक का कार्य समाज निर्माण में योगदान देना होता है। हमने निष्ठा पूर्वक दायित्य का निर्वहन किया। पुरस्कार मिलने से अपने कार्य के प्रति जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। राज्यस्तरीय आईसीटी अवॉर्ड के लिए उनके चयन पर बीएसए अनूप कुमार तिवारी व अन्य अफसरों ने बधाई दी है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,