👇Primary Ka Master Latest Updates👇

पानी भरे गड्ढे में डूबकर दो छात्रों की मौत

सरोजनीनगर, । अमौसी एयरपोर्ट के पीछे रहीमाबाद गांव में गुरुवार शाम को अवैध खनन से बने तालाब में भरे पानी में डूबकर दो छात्रों की मौत हो गई। दोनों कोचिंग से लौटते वक्त इसमें नहाने लगे थे। एक साथी ने शोर मचाकर घरवालों को सूचना दी। पुलिस और एसडीआरएफ पहुंची मगर अंधेरा होने से हाथ खड़े कर दिए। इस पर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। तभी वहां मौजूद युवक संजय ने तालाब में खोजकर दोनों को निकाला। अस्पताल में दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।







विष्णु नगर निवासी मनमोहन सिंह का बेटा दुर्गेश (14) सेंट निखलेश्वर स्कूल में 9वीं का छात्र था। मुरली विहार के मनोज सिंह का बेटा मानस (15) लिटिल एंजिल स्कूल में कक्षा नौ में पढ़ता था। दोनों कोचिंग के बाद शाम 530 लौटते हुए रहीमाबाद गांव के पास खनन के तालाब में नहाने लगे। गहरे पानी में दोनों डूबने लगे तो साथी ने शोर कर सबको बुला लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,