लखनऊ। संयुक्त शिक्षामित्र संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शिक्षा मित्रों ने बेसिक शिक्षा निदेशालय पर धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर शिक्षा मित्रों की पुलिस से तीखी नोंकझोक भी हुई। शिक्षामित्रों ने कहा कि वह सहायक अध्यापक की तरह सारा काम करते हैं। इसलिए उन्हें भी समान कार्य का समान वेतन मिलना चाहिए। 10 हजार के मानदेय में शिक्षा मित्रों को घर चलाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए सरकार उनकी मांगों का संज्ञान ले। इस मौके परडॉ. दिनेश शर्मा, राधेरमण त्रिपठी, शिवशंकर पांडेय, विश्वनाथ सिंह, उमेश पांडेय, रीना सिंह सहित सैकड़ों शिक्षा मित्र उपस्थित रहे।


0 टिप्पणियाँ