मीरापुर। थानाक्षेत्र के एक गांव में स्थित स्कूल में मंगलवार को प्रधानाचार्य ने एक अध्यापिका के साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ कर दी। दो छात्रों ने प्रधानाचार्य की इस हरकत को देखा तो विरोध करते हुए ग्रामीणों से बताने की बात कही। इससे नाराज प्रधानाचार्य ने दोनों छात्रों की पिटाई कर दी। बाद में छात्र आक्रोशित हो गए तथा प्रधानाचार्य की पिटाई कर दी। उक्त पिटाई की एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रही है। छात्रों व प्रधानाचार्य ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र ने बताया कि जांच में छेडछाड़ जैसा कोई मामला सामने नहीं आया है। छात्रों और प्रधानाचार्य के बीच मारपीट का मामला है।
0 टिप्पणियाँ