लखनऊ। प्रदेश में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में पढ़ने वाले डीएलएड प्रशिक्षुओं को अब आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। डायट में नई बिल्डिंग, साइंस व मैथ्स की आधुनिक सुविधाओं से युक्त लैब, हॉस्टल, कैंटीन आदि सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसके लिए प्रदेश की डायट को अपग्रेड करने की प्रक्रिया तेज हो गई है।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी)
प्रदेश की डायट को सेंटर ऑफ
एक्सीलेंस के रूप में विकसित कर रहा है। पहले चरण में जहां 13 डायट का काम शुरू हो गया है। वहीं दूसरे चरण में 14 अन्य डायट के लिए 15-15 करोड़ कुल 210 करोड़ का प्रस्ताव शिक्षा मंत्रालय को भेज दिया गया है। स्वीकृति मिलने के बाद इनका भी काम शुरू होगा। एससीईआरटी के संयुक्त
निदेशक डॉ. पवन कुमार सचान ने बताया कि इसके तहत अन्य सुविधाओं के साथ-साथ अपनी बिल्डिंग, हॉस्टल, प्रशासनिक भवन, पुस्तकालय, ऑडिटोरियम, स्टेम लैब, कंप्यूटर लैब, स्मार्ट क्लास, स्मार्ट बोर्ड, कैंटीन आदि की सुविधा विकसित की जाएगी.
पहले चरण में ये डायट हो रहे अपग्रेड : मेरठ, मुरादाबाद, आगरा, अलीगढ़, लखनऊ, जौनपुर, बाराबंकी, गोरखपुर, कुशीनगर, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज, वाराणसी व एक अन्य शामिल हैं।
0 टिप्पणियाँ