एटा। निधौलीकलां क्षेत्र में स्थित पॉलीटेक्निक में सोमवार को बीईओ संकुल शिक्षकों के साथ यू डायस संबंधी बैठक कर रहे थे। इस दौरान इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने बीईओ पर चप्पलों से प्रहार कर दिया। मामले में बीएसए ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है।
बीएसए दिनेश कुमार ने बताया नगरिया मोड़ स्थित पॉलीटेक्निक में सोमवार को खंड शिक्षाधिकारी संकुल शिक्षकों के साथ बैठक कर रहे थे। इस दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय, रामपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक भगवंत आजाद पहुंचे और चप्पल से बीईओ पर हमला कर दिया। यह आचरण नियमावली के विपरीत है।
इसको लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा नौकरी के दौरान कोई महंगाई भत्ता नहीं मिलेगा। बीईओ ने बताया कि करीब 8 दिन पहले शिक्षक के विद्यालय का निरीक्षण किया था।
इस दौरान विद्यालय बंद मिला था। प्रभारी प्रधानाध्यापक मौजूद थे, लेकिन उसके पास विद्यालय की चाबी नहीं थी। पूछने पर सही जवाब भी नहीं दिया था। मामले की रिपोर्ट बीएसए को दी गई थी।
0 टिप्पणियाँ