बाराबंकी। एक प्रधानाध्यापिका को स्कूल में गुटबाजी व शिक्षिका को धमकाने के आरोप में वहीं एक सहायक अध्यापक को कोर्ट द्वारा छेड़खानी व मारपीट के मामले में सजा सुनाए जाने के कारण निलंबित करने की कार्रवाई की गई है। बंकी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बनवा को लेकर बीएसए संतोष देव पांडेय को शिकायत मिली थी कि यहां प्रधानाध्यापिका, सहायक अध्यापक व शिक्षामित्रों के बीच गुटबाजी चल रही है। बीते साल यह स्कूल नपुिण था मगर गुटबाजी के कारण पढ़ाई लिखाई भी चौपट हो गई है।
जांच रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने आरोपी प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी देवी को निलंबित कर दिया। वहीं, पूरे डलई ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय के शिक्षक एजाज अहमद को भी निलंबित किया गया है। एजाज को अयोध्या की एक अदालत ने छेड़छाड़ व मारपीट के - मामले में तीन साल की सजा सुनाई थी। इतना ही नहीं दोषी शिक्षक पर सीएम योगी के खिलाफ भी नकारात्मक टिप्पणी करने का आरोप है।
0 टिप्पणियाँ